नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद ने नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन लोनी इंटर कॉलेज में किया

गाजियाबाद। नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद के तत्वावधान में लोनी इंटर कॉलेज लोनी में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोनी विधायक श्री नन्दकिशोर गूर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प और प्रयास से आज योग पूरी दुनियाँ में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा रहा है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। 

इस अवसर पर लोनी की उपजिलाधिकारी शाल्वी अग्रवाल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद बहुत ही अच्छे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और उनके प्रयास से ही राष्ट्रीय कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र तक पहुँच रहे हैं ये मैंने स्वयं देखा है। 

कार्यक्रम में योग दिवस हेतु आयुष मंत्रालय व्दारा निर्धारित अभ्यास क्रम प्रोटोकॉल के अन्तर्गत निर्धारित योग क्रियाएँ योग प्रशिक्षक श्रीमती कमला सिंह व्दारा अपनी टीम के साथ करायी गयीं। 

इस अवसर पर लोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  डा0 महेश चन्द्र शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने भी युवाओं को सम्बोधित किया, मुकन्द वल्लभ शर्मा नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद  ने कार्यक्रम का संचालन किया । 

इस अवसर पर  शैलेंद्र सिंह ईओ नगरपालिका लोनी, प्रमोद कुमार प्रवक्ता चमनलाल जैन शारीरिक शिक्षक शील भाटी,  शारीरिक शिक्षक हरी प्रताप सिंह, श्रीमती कमला सिंह के साथ योग टीम में श्रीमती  नीलम त्यागी, श्रीमान अनिता, श्रीमती इन्दु बूटा, अनुज कुमार , सुशील  कुमार तहसीलदार लोनी रविंदर कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में एनवाईवी तालिब, लखन राणप, सावेज, सपना, शिवकुमार पचायरा, पायल बाग राणप, विक्रांत, लक्ष्मी, अनिरुद्ध भाटी, सद्दाम, मोनिका, गुनगुन पचायरा, जास्मीन, बुशरा आदि उपस्थित रहे।