सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद।आज दिवंगत केन्द्रीय मंत्री एवं दिग्गज सिने अभिनेता सुनील दत्त जी की पुण्यतिथि है। वर्ष 1987 में जब वह गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब के निमंत्रण पर गाजियाबाद आये थे। यह चित्र तब का है। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री वैजयंती माला, शोभा आनन्द,मनोरमा, सुरेन्द्र पाल, बिजेंद्र घाटके आदि एक दर्जन से अधिक सितारे वसंत सिनेमा हॉल में हमारे द्वारा दिवंगत साथी पत्रकार नाहर चौधरी के परिवार के सहायतार्थ आयोजित फिल्म स्टार नाइट में आये थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की । सभी सितारे सिनेमा हॉल की साधारण सीटों पर ही बैठे। सुनील दत्त जी की स्मृति को नमन है।