गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु से तहसील युवा अध्यक्ष जिला गाजियाबाद अजय कुमार ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा की वे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के होली पर्व को लेकर आए बयान की सराहना करते है योगी जी ने होली पर्व को लेकर कहा की " होली पर अश्लील फूहड़ गीत कतई न बजे खराब ना हो माहौल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कानून व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में योगी ने अधिकारियों को कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए साथ ही उन्होंने कहा कि होली में अश्लील और फूहड़ गीत ने बजने पाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था का सम्मान किया जाए और अराजकता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए । " योगी जी हमेशा ही हिंदू त्योहारों को लेकर बड़े बयान देते है जो को बहुत सराहनीय कार्य है, अजय कुमार तहसील युवा अध्यक्ष ने कहा की होली रंगों का त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्म के लोग भी पूरे उत्साह से मनाते हैं, अलग-अलग रंगों से सजा यह तोहार हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन को खोलकर भाईचारे का संदेश देता है । इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं बच्चे बड़े और बुजुर्ग सभी रंगों से खेलते हैं यह तो हार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । होली का केरात होलिका दहन होता है , जिसके पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक कथा है । और कहा की कोई भी शराब या अन्य नशीली चीजें लेकर होली पर्व को खराब ना करें और सभी अपने मित्रों भाई-बहनों और परिवार के साथ गुलाल के साथ होली खेले और गाढ़े रंगों का प्रयोग ना करें किसी को भी हानि ना पहुंचाएं और जो माहौल खराब करते हैं उनके लिए पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई करेगा ।
होली पर अश्लील फूहड़ गीत कतई न बजे, खराब ना हो माहौल के बयान पर योगी जी की सराहना