गाज़ियाबाद। मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा अमित विहार,लोनी में एक सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में आध्यत्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवी शिष्य महात्मा श्री रामधनियानंद जी, महात्मा श्री जतनांन्द जी एवं महात्मा रोशनी बाई जी ने वेद, शास्त्र, उपनिषद, गीता और रामायण आदि का सार बताया।
उन्होंने गुरु परंपरा का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही गुरु परंपरा चलती आ रहीं है, गुरु के द्वारा दिए गये आत्मज्ञान से ही एक शिष्य अज्ञान रूपीअंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की और जाता है। मनुष्य इस धरा पर क्यों आया है ? उसके जीवन का उद्देश्य क्या है?यही जानने के लिए ही परमात्मा की कृपा से हमें मनुष्य शरीर मिला है। महात्मा जी ने कहा कि सद्भावना का हमारे समाज, देश और पूरी दुनिया में होना बहुत ही आवश्यक है, सद्भावना से ही मनुष्य एक दूसरे से प्रेम करता है और समाज में संतुलन पैदा होता है। प्रोग्राम की व्यवस्था में शाखा कार्यकर्ता, मानव सेवादल एवं यूथ कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री ईश्वर मावी जी थे। श्री मावी ने सम्मेलन में उपस्थित सभी भक्तों को सम्बोधित किया और सद्भावना का महत्व बताया कि सद्भावना से ही समाज में एकता आती है।उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया को सद्भावना की ज़रूरत है। ईश्वर मावी जी का स्वागत संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। मावी जी ने मंचासीन संत महात्माओं का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। प्रोग्राम के बाद सभी भक्तों के लिये भंडारा और खिचड़ी की व्यवस्था की गयी। सम्मेलन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा ।