श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंच पर राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का स्वागत

 मुरादनगर। यहां टंकी रोड पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के मंच पर कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं प्रदेश राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो वर्ष के बाद रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जीवन के सभी क्षेत्रों में आदर्श प्रस्तुत किया। प्रतिवर्ष रामलीला मंचन का उद्देश्य है कि आमजन उनके जीवन से प्रेरणा लें। बुराइयों का परित्याग कर समाज व देश को सफल बनाने में अपना योगदान करें। 

 रामलीला मंडल के कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति, हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी का लाना, मेघनाथ वध लीला का मंचन किया। रावण के पुत्र मेघनाथ  से युद्ध करने के लिए लक्ष्मण जी व हनुमान जी सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब मेघनाथ किसी प्रकार भी लक्ष्मण जी को पराजित नहीं कर सका तो उसने लक्ष्मण जी पर शक्ति का प्रयोग किया। शक्ति लगते ही लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। हनुमान जी उन्हें  उठाकर श्री राम जी के पास ले आए लक्ष्मण जी को मूर्छित देखकर श्रीराम ने अत्यंत शोक किया।

 विभीषण ने लंका के वैध सुषेण के बारे में बताया। हनुमान जी सुषेण को घर सहित उठा लाए। वैध ने हनुमान जी को संजीवनी बूटी के बारे में बताया। हनुमान जी कई बाधाओं को पार कर द्रोणागिरी पर्वत पहुंचे और बूटी ना पहचानने के कारण पर्वत ही उठा लाए।  सुषेण वैद्य ने उपचार कर लक्ष्मण जी को जीवित कर दिया इसके बाद फिर मेघनाथ और लक्ष्मण जी के बीच और संग्राम हुआ और लक्ष्मण जी ने मेघनाथ का वध कर दिया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा बुद्ध गोपाल गोयल, अक्षय सिंघल, अरविंद भारतीय, दीपक शर्मा, संचालक बुद्ध प्रकाश गोयल, सुशील कुमार गोयल, अध्यक्ष विनोद धनगर, महेश चन्द गोयल, लख्मीचंद सिंघल, अनिल गोयल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अमरीश गोयल, शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी, भाजपा नेता संजीव त्यागी, प्रवीण सिंघल, दीपक गोयल, राकेश गर्ग, सुभाष चंद गर्ग, सतीश चन्द गर्ग,  आदि लोग उपस्थित रहे।