गाज़ियाबाद। 32 वी सब जूनियर बालक/ बालिका राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 2022-23. दिनांक 29 अक्टूबर 2022 से 2 नवंबर 2022 तक घंसौली मैदान सतारा महाराष्ट्र में होने जा रही है । भारतीय खो खो संघ की तरफ से डॉ प्रवीण कुमार सचिव जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। डॉ प्रवीण कुमार के संरक्षण में दिनांक 18 से 19 अक्टूबर 2022 तक दो दिवसीय उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक /बालिका टीम का चयन ट्रायल रईसपुर खेल परिसर में रखा गया है। चयनित टीम 32 वी सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो बालक बालिका चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। जनपद गाजियाबाद के समस्त खो खो एसोसिएशन के पदाधिकारी समित सभी खो खो खिलाड़ियों में खुशी की लहर है कि जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल रखा गया है । इस चयन ट्रायल में भारतीय खो खो संघ की तरफ से उत्तर प्रदेश टीम चयन के लिए चयनकर्ता भेजे जाएंगे।
दो दिवसीय उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक /बालिका टीम का चयन ट्रायल रईसपुर खेल परिसर में रखा गया