इंग्राम इंटर कॉलेज में मिड डे मील में हो रहे घोटाले, जांच की मांग

 गाजियाबाद। हनुमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र द्वारा मांग की है कि  इंग्राम इंटर कॉलेज में 2021-2022 मे मिड डे मील विद्यालय में नहीं बनाया गया है और कभी-कभी बाहर से मिड-डे बनवा कर बांटा गया है और ज्यादातर ₹2 का बिस्किट का पैकेट बांटकर खानापूर्ति की गई है। विद्यालय में रसोई है इस रसोई में कभी भी खाना नहीं बनाया गया है। इसकी जांच के लिए पहली शिकायत दिनांक 30/1/2022 को आईजीआरएस के माध्यम से की गई इसके बाद आज तक शिकायत ऑफ शिकायत जिनकी दिनांक 26/2, 2/3, 8/3, 9/3, 12/3, 14/3, 14/7 को आईजीआरएस पर बार-बार की गई इसके अलावा जिले के उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से भी अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत की किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट और सत्य जांच नहीं की है।

शिव चौधरी ने आगे जानकारी दी है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा पीटीए अध्यक्ष पर बार-बार दबाव बनाया गया था मिट डे मील के पेमेंट के लिए मिड डे मील के चेक पर साइन करने के लिए पीटीए अध्यक्ष ने मिड डे के बारे में जानकारी मांगी तो प्रधानाचार्य ने जानकारी नहीं दी तो पीटीए अध्यक्ष ने चेक पर साइंस नही किए तो पीटीए अध्यक्ष को हटाकर नया पीटीए अध्यक्ष बनाकर 2021-2022 के जो फर्जी बिल थे उनका भुगतान कर लिया गया है। नए पीटीए अध्यक्ष को बुलाकर जानकारी ली जाए कि पीटीए अध्यक्ष ने किस किस को पेमेंट किया है सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। किसी भी निष्पक्ष अधिकारी से सत्यता की जांच कराकर सरकारी धन को दुरुपयोग होने से रोका जाए। जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अतः सत्यता की जांच निष्पक्ष कराई जाए नहीं तो हनुमान सेना जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला शासन प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।