श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज मे समर कैंप का समापन

गाज़ियाबाद।  श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज  मे समर कैंप की समापन कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष सरदार  मनजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की 10 दिन चले समर कैंप में सभी बच्चों ने फ्री ऑफ माइंड हिस्सा लिया मौज मस्ती के साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिला गेम्स डांस कल्चर प्रोग्राम लघु नाटिका जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्य किया।

पढ़ाई सारे साल होती है मगर समर कैंप के 10 दिन हर बच्चा फ्री होकर समर कैंप में भाग लेने का कार्य किया कल से आप सब बच्चों की छुट्टी होगी इन छुट्टियों में पढ़ाई जारी रखना हर बच्चे का कर्तव्य है समापन कार्यक्रम में बच्चों को बिस्किट टॉफी एवं कोल्ड ड्रिंक कॉलेज की तरफ से बांटने का कार्य किया गया। इन 10 दिनों में   जिन सम्मानित टीचर ने म्यूजिक डांस गेम्स आर्ट कंपटीशन या अन्य जो भी बच्चों को सिखाने का कार्य किया कॉलेज आपका आभार व्यक्त  करता है

समर कैंप मे बच्चों का हौसला बढ़ता है जहां सारे साल पढ़ाई जरूरी है वहां समर कैंप के अपनी ही एक उपलब्धि है कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी एवं अन्य सभी सम्मानित टीचर्स गण का भी आभार व्यक्त किया।