कोरोना काल के बाद धर्मयात्रा महासंघ की पहली बैठक आयोजित

गाज़ियाबाद। बीते कुछ समय से कोरोना की मार से जूझ रही पूरी दुनिया के साथ धर्मयात्रा महासंघ के भी कुछ कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ताओ के काल के गाल मे समा जाने से धर्मयात्रा महासंघ को तगड़ी चोट लगी प्रकृति की बेतुकी चोट से धर्मयात्रा महासंघ की कुछ गतिविधियां रुकी हुई थी उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है इस संकट के दौर से गुजरने के बाद धर्मयात्रा महासंघ के सदस्य व पदाधिकारी और ज्यादा बेहतर व मजबूत मानवीय व्यवस्था बन कर उभरेंगे।

दिनांक 05अप्रेल को धर्मयात्रा महासंघ की आगामी गतिविधियों हेतु सेवा भारती कार्यालय रमते राम रोड पर आंशिक कोरोना नियमावली के तहत राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा जी की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कोरोना काल मे खोये दिवंगत साथियो को याद कर 2 मिनट का मोन रखा गया व उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता को पर्यावरण सुरक्षा,बेजुवान जानवरो के भोजन प्रबंधन के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। महानगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने आगामी कार्यकर्मो को प्रभावी तरीको से जोर शोर से करने की बात कही  बैठक मे राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा,प्रदेश महामंत्री मदन शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण शर्मा,उपाध्यक्ष डा ओ पी अग्रवाल कोषाध्यक्ष वाई के शर्मा,मंत्री अनिल गर्ग, महानगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महिला इकाई की अध्यक्ष अमिता गोयल,लखन गुप्ता राकेश मित्तल मनोज अग्रवाल,अरविन्द श्री वास्तव, विपिन अग्रवाल,सुधीर गर्ग,अभिषेक गुप्ता,पंकज आदि ने भाग लिया।