गाजियाबाद। जीपीए ने भारत की जनता पर ओमिक्रोन नामक वायरस द्वारा तीसरी लहर के रूप में प्रहार करने के बड़े संकट को देखते हुये कोरोना के नियमो को पालन करने के लिए शपथ अभियान चलाया एवम कोरोना के नियमो के पालन करने के लिये जागरूक किया। जिसमे सभी से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में सोशल डिस्टनसिंग के नियमो का पालन करे , मास्क का प्रयोग करे , बेहतर खान पान से अपना इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रांग रखे , घर पर बच्चों और बुजर्गो के लिये सुरक्षा कवच तैयार करे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जीपीए का जागरूकता अभियान चलाने का मकसद कोरोना की तीसरी लहर के संकट से बचाव के लिए कोरोना के नियमो को पालन करने की शपथ दिलाना था। क्योकि नियमो का सख्ती से पालन करने से ही कोरोना की तीसरी लहर के संकट को टाल सकते है और भारत की जनता को सुरक्षित कर सकते है। सीमा त्यागी ने अपील की है कि सभी कोरोना के नियमो का सख्ती से पालन करे और भारत को कोरोना की तीसरी लहर के बड़े संकट से बचाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
जीपीए ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान