गाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ज़िला ग़ाज़ियाबाद के पद अधिकारियो ने ज़िला मजिस्ट्रेट साहब को ज्ञापन सौंपा जिसमे जीएसटी का विरोध किया। व्यापारियों को सिंगल विंडो टैक्स का वायदा किया गया था पर ऐसा कुछ नही किया गया। प्रशांत विज वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार सभा ज़िला समाजवादी पार्टी जो कि टेलीकॉम का काम करते हैं का कहना था कि हम 18℅ GST, 8% AGR और 30% इनकम टैक्स देते हैं तथा 56% टैक्स देने के बाद भी हमे सरकार से कोई सहायता नही मिलती। इसलिए उन्होंने इस टैक्स प्रणाली का विरोध करते हुए सिंगल विंडो टैक्स सिस्टम की मांग की और व्यापारियों की रीढ़ की हड़ी न तोड़ने का आग्रह किया।
व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द करो - प्रशांत विज