साहिबाबाद। मातृ जयंती के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह जगह फल वितरण किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में महात्मा श्री जतनानन्द जी ( श्री प्रेमपुरी आश्रम प्रभारी) ने गांव जावली के पास इट के भट्टा पर लेबर का कार्य करने वाले गरीब लोगों को फल वितरित किये गए। मातृ दिवस की महत्ता को बताते हुए आत्म अनुभवी महात्मा श्री जतनानंद जी ने श्री जगत जननी माता जी की सत्य स्थापना हेतु, मर्यादा की रक्षा के लिए, संसार के ताप को मिटाने के लिए और संसार को शांति देने हेतु आत्म कल्याण का जो मार्ग प्रशस्त किया। उसकी सारगर्भित विवेचना की। महात्मा जी ने जीवन में श्वासों की महत्ता को, श्वासोँ की अमुल्यता को प्रतिपादित किया और यह बताया कि माताजी ने कठिन परिस्थितियों, कठिनाइयों तथा बाधाओं से जूझते हुए देश विदेश में संस्था की यश और कीर्ति में वृद्धि की, माता जी ने महानता के उच्चतम शिखर को प्राप्त किया।उनका समस्त जीवन ही हम भक्तों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस कार्यक्रम में गांव जावली से श्रीचंद मास्टर जी, श्री सुंदर बाबू जी, श्री राजसिंह दरोगा जी,श्री हरेन्द्र प्रधान जी, श्री आजाद प्रधान जी और संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रता श्री राजबीर शर्मा जी, श्री मदन जी, श्रीमती सुखवर्षा देवी, श्रीमती शिक्षा जी, श्रीमती शारदा जी, श्रीमती प्रीति देवी, यूथ टीम से चिंटू कौशिक, दीपक नागर, प्रशांत, तरुण कुमार आदि ने प्रोग्राम में शामिल रहे।