ग़ाज़ियाबाद। गोविंदपुरम निवासी महेश सिंह की पत्नी संजना व दोनों बिटिया संगीता, जानवी बेटे अक्षय व ट्यूशन टीचर अमिता के साथ एक जेहादी सलमान ने अपनी प्रेमिका डॉली के साथ मिलकर घर मे घुस कर जानलेवा हमला कर दिया था व 10 लाख रुपये व जेवरात की लूट कर ली थी। जिसमे उपरोक्त महेश सिंह की बीवी. व बेटी...व ट्यूशन टीचर.... की मृत्यु/ हत्या हो गयी थी जिसमे प्रशाशन द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे ।
समस्त हिंदू संगठनों ने रोष जताया और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए व दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए दोषियो पर मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके व अन्य अपराधियों व जेहादियों को सबक मिल सके, आगे किसी हिन्दू परिवार के साथ ऐसी घटना न कर सके। जिसमें शामिल सुभाष बजरंगी, पिंकी चौधरी, बाबा मछंदर नाथ, साध्वी मां,राकेश कोरी, विष्णु दीप गर्ग, मनोज गुप्ता ,हिमांशु, दीपक तेवितीया पिंटू प्रजापति ,संकेत कटारिया, मनोज हिंद आदि हिंदू भाई भारी संख्या में शामिल थे।