धूमधाम से मनाया गया विभु जी महाराज का पावन जन्मोत्सव

हल्द्वानी। श्री सतपाल महाराज के आश्रम में विभु जी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।   इस दौरान कुमाऊं भर से आए हुए प्रेमी जनों ने जन्मोत्सव में हिस्सा लेकर सदगुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।  पावन जन्मोत्सव एवं सद्भावना संत सम्मेलन की शुरुआत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी तथा एडवोकेट बसंत जोशी  तथा भाजपा नेता संजय पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।  इस दौरान अतिथि जनों ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेती है तथा आध्यात्म से ही मानव समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है।  इस बात को मानव उत्थान सेवा समिति ही साबित कर रही है वक्ताओं ने कहा कि एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक आत्मा जैसे महान भावना से ओतप्रोत मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़े हुए सभी संत महात्मा आजज्ञान की ज्योत से मानव धर्म का संदेश दे रहे हैं।   समिति के कुमाऊ प्रभारी महात्मा सत्य बोधानंद ने कहा कि समिति के पूरे देश में 4000 से ज्यादा आश्रम है तथा समय-समय पर धर्म एवं अध्यात्म के अलावा सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य में हिस्सा लेती है।  सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधा नंद जी ने कहा कि जीवन में गुरु और गुरु कृपा का  मिलना परम सौभाग्य का विषय है।  उन्होंने कहा कि यदि सदगुरुदेव के प्रति सच्ची निष्ठा व समर्पण हो तो मनुष्य के समस्त प्रकार के संकट ऐसे दूर हो जाते हैं जैसे प्रचंड अग्नि के संपर्क में आने से सूखा तिनका भस्म हो जाता है।  उन्होंने कहा कि नित्य सदगुरुदेव के पावन चरणों का ध्यान रखने से मनुष्य के समस्त विषय विकारों का हनन हो जाता है और उसे श्रेष्ठ जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त होता है।  इस अवसर पर महात्मा परिचारिका बाई महात्मा आलोकानंद,  महात्मा प्रभाकर आनंद, महात्मा हेमंती बाई, महात्मा लीलावतीबाई, हेमा पांडे, जगदीश चंद्र पांडे ,नवीन चंद्र पांडे, ज्वाला दत्त पाठक, स्वामीनाथ पंडित रोहित, चंद्रेश दीक्षित बिष्ट, रेखा बिष्ट, घनश्याम रस्तोगी, दिव्या रस्तोगी, समाजसेवी सियाराम अग्रवाल, जगदीश चंद्र अग्रवाल, डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव, डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव,  विमल वर्मा, कन्हैया सिंह, मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती, तरुण मिश्रा, डॉक्टर पीसी जोशी, मदन मोहन जोशी ,किरण ,मीनू मिश्रा , नंदी भट्ट, गोविंदी देवी, भुवन भट्ट, पुष्पा भट्ट,  मानसी, प्रीति ,हंसी प्रिया समेत अनेकों प्रेमी जन मौजूद थे।  पावन जन्मोत्सव एवं संत सम्मेलन का संचालन अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीमती हेमा पांडे ने किया।