मोदीनगर । राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के मुख्यालय पर कौर कमेटी की बैठक में कहा कि मुंसिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हेतु मांग वर्षों से उठती चली आ रही है, परंतु अभी तक मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हुयी है । जब कि मोदी नगर तहसील बनने के बाद अन्य तहसीलों में मुंसिफ व ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना हो चुकी हैं। जब कि मोदी नगर क्षेत्र वासियों को अपने वाद हेतु तारीखों पर 25 कि0मी0 दूर गाजियाबाद मा0 जिला न्यायालय में जाना पड़ता है ।
जबसे मोदी नगर में मोदी ग्रुप की अधिकांश फैक्ट्रियां बंद होने से इस क्षेत्र की आर्थिक स्थितियों पर भी काफी फर्क पड़ा है । राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट मांग करतीं है कि शासन, प्रशासन एवं मा0 न्यायालय प्रशासन मोदी नगर में यथाशीघ्र यहाँ के वासियों की आर्थिक स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मुंसिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना कर यहाँ के निवासियों को राहत देकर अनुग्रहित करें ।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आशीष शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बंसल आशु गण्डा ,अनवर खान , अरूण वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता ,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव विनोद गौड़ , संजीव अरोरा, राष्ट्रीय प्रचार सचिव गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय उप प्रचार सचिव अरूण शर्मा ,संदीप चौहान ।