बुलन्दशहर। रविवार को नगर के जिला अस्पताल रोड स्थित मोहन हॉस्पिटल में गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने माने गेस्ट्रो एवं बैरिएट्रिक सर्जन डॉ आशीष गौतम ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में मोटापे के कारण होने वाले रोग, पैरों की नसों की बीमारी व पित्त की थैली आदि की बीमारी से ग्रसित रोगियों ने संतुष्टिपूर्ण तरीके से परामर्श लिया। शिविर में कोविड-19 के नियमों का भी पूर्णतया पालन किया गया।
भागदौड़ भरी जिंदगी में आज की पीढ़ी अपने शरीर व स्वास्थ्य का ध्यान रखने में पीछे होती जा रही है। वर्तमान समय में सबसे ज्यादा तादाद मोटापे के कारण होने वाले रोगों की देखने को मिल रही है। रविवार को नगर के मोहन हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल के जाने माने सर्जन डॉ आशीष गौतम ने ऐसे रोगियों को परामर्श दिया जो पेट आदि की समस्याओं से परेशान हैं। कैम्प में डॉ गौतम ने रोगियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स भी दिए। इस मौके पर डॉ आशीष गौतम से हुई बातचीत के दौरान बताया कि आमतौर पर अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण व्यायाम न कर पाना भी विभिन्न रोगों का मुख्य कारण बनता जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने खानपान के साथ साथ अपनी दिनचर्या में भी सुधार लाये तो वह कई प्रकार के रोगों से अपनी सुरक्षा कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैम्प में लगभग 150 मरीजों ने परामर्श लिया है, जिसमें मोटापे के कारण बढ़ रही शुगर व हाइपरटेंशन के रोगियों को बैरिएट्रिक सर्जरी, पैरों की नसों के रोगियों को बेरिकोज वेन्स सर्जरी, पित्त की थैली की पथरी के मरीजों को लेप्रोस्कोर्पिक सर्जरी की सलाह दी गई है। इसके अलावा कैम्प में पेट के दर्द व खून स्त्राव तथा पीलिया के मरीजों को भी परामर्श दिया गया है। कैम्प के दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनेटाइजर भी अस्पताल में ही उपलब्ध कराए गए। सोशल डिस्टेंसिग के साथ मरीजों ने परामर्श लिया।
पैरों की नसों व मोटापे से परेशान मरीजों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ