मोदीनगर। एसएचओ मोदीनगर ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर की ब्रह्मपुरी, सुभाष विहार व अन्य कालोनी में चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। आरोपित मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे थे और वहां से काफी सामान चोरी कर लिया था। मामले में मकान स्वामियों की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। इस बीच मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई जिसमें आरोपित नजर आए। इस बीच मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित धर्मपुरी के पास देखे गए हैं। तुंरत पुलिस टीम को वहां रवाना किया गया जहां से तीनों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई।एसएचओ ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वे केवल शौक पूरा करने के लिए ही घरों में चोरी करते थे। इनमें एक महिला भी शामिल थी। आरोपित आसपड़ोस में निगाह रखते थे कि किस घर से लोग बाहर गए हैं। वहां गेट में लगे ताले को तोड़कर घर में घुसते और सामान चोरी कर लेते थे। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित धर्मपुरी कालोनी निवासी रवि व उसकी पत्नी रूबी और मोनू हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद हुआ है।
महिला सहित तीन चोर पुलिस हिरासत में