बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्‍य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्‍य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसमें विधानसभा की 243 सीटों के रूझान सुबह 8:30 बजे से ही मिलने लगेंगे, लेकिन परिणाम अपराह्न तीन बजे के बाद ही आने की उम्‍मीद है। मंगलवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना भी होगी। राजधानी पटना की बात करें तो यहां के फतुहा व बख्तियारपुर के परिणाम सबसे पहले आएंगे।चुनाव आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू की जाएगी। सबसे पहले बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना की जाएगी। फिर ईवीएम से दिए वोटों की गणना की शुरु होगी। माना जा रहा है कि ईवीएम से एक राउंड की मतगणना में 15 से 20 मिनट का वक्‍त लग जाएगा। इसे देखते हुए मतगणना के रूझान सुबह 8:30 बजे से आने लगेंगे।