गाज़ियाबाद। वैशाली क्षेत्र के रहने वाले बृजपाल रावत ने 5 सितंबर 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बैजरों के सभी पूर्व छात्रों को जूम एप्प के माध्यम से जोड़कर गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से जैसे, दिल्ली, गाज़ियाबाद, बैजरो, देहरादून इत्यादि से कई पूर्व छात्रों और गुरुजनों ने हिस्सा लिया एवं अपनी बेहतर कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। जिसमे सभी लोग उन सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। जिनके द्वारा दिखाये गये रास्ते का अनुसरण करते हुये सभी विद्यार्थीगण संतोषजनक जीवन जी रहे है। साथ ही सभी लोगों ने अपने विद्यालय के लिये कुछ विशेष रूप से नया करने की इच्छा व्यक्त की। जिसके लिये सारे पुराने छात्रों और शिक्षकों को जोड़ने प्रावधान भी रखा गया। इस मीटिंग में कई शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। जगमोहन बहुखंडी (पूर्व प्रधानाचार्य) हरिश्चन्द्र मैन्दोलिया (पूर्व प्रधानाचार्य) सतीश गौड़ (प्रधानाचार्य) राकेश मोहन रावत (प्रधानाचार्य) सतपाल सिंह रावत (पूर्व प्रवक्ता) पूर्व छात्र बृजपाल रावत, राकेश पोखरियाल, जितेंद्र जुयाल, अर्जुन गुसाईं, रविंद्र रावत, साधो सिंह, शैलेन्द्र कंडारी, अजय बिष्ट, हर्षपाल चंद, शिव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, रवि रमोला, विक्रम सिंह, जसपाल सिंह, हर्षपाल सिंह,आनंद सिंह ,जयदेव बिष्ट, धनेंद्र आदि पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया।
'शिक्षक दिवस' के अवसर पर पूर्व छात्रों ने Zoom App के माध्यम से गुरुजनों का लिया आशीर्वाद