नंदग्राम में दो गुटों की भिड़ंत में गई एक छात्र की जान, 2 आरोपित गिरफ्तार

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित नंदग्राम में रविवार रात दो गुटों में हुई भिड़ंत में एक छात्र की जान चली गई। छात्र पर आरोपितों ने सुएं से कई वार किए। मृतक छात्र के स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद व बाकी अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नंदग्राम के शांति नगर मोहल्ले में 18 वर्षीय नितिन परिवार समेत रहता था। इसी साल उसने 12वीं कक्षा पास की थी। रविवार रात करीब आठ बजे वह खाना खाकर घर के पास स्थित पार्क में टहलने गया था। वहां उसके दोस्त रोबिन,अभिषेक, शिवम व रवि उसे मिले। उन्होंने नंदग्राम ई-ब्लाक में रहने वाले दूसरे गुट के युवकों से पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए साथ चलने की बात कही। इस पर नितिन उनके साथ दूसरे गुट के मोहल्ले में पहुंच गया। वहां दोनों गुटों में कहासुनी के बाद भिड़ंत हो गई। आरोपितों ने मोहल्ले में नितिन व उसके दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बाकी साथी तो मौके से भाग निकले, लेकिन नितिन को आरोपितों ने घेर लिया। आरोपितों ने सुएं से उसके पेट व छाती पर कई वार किए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीरावस्था में नितिन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसएचओ सिहानी गेट कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सुमित व एक नाबालिग के खिलाफ नामजद व बाकी अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमित व एक नाबालिग आरोपित पुलिस गिरफ्त में हैं। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।