खेत गए किसान की रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या, रिपोर्ट दर्ज

कोथावां/हारदोई। रुपयों के लेन-देन के विवाद में तीन सगे भाइयों ने खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान की गला घोटकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगो के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी आशाराम उर्फ आंशू उम्र 48 वर्ष पुत्र बैजनाथ किसान था। गांव में ही उसने परचून की दुकान भी खोल रखी थी। आंसू ने मक्के की फसल की निगरानी के लिए खेत में मचान बना रखी है। सोमवार सुबह फसल की रखवाली करने को गया था। रात लगभग 9 बजे आशु का बड़ा पुत्र साजन उसे खाने के लिए बुलाने गया तो आशु का शव मचान पर पड़ा मिला। आशु के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। और गले में रस्सी के निशान थे। शव को देखकर साजन ने शोर मचाया तो ग्रामीण व परिजन भी मौके पर पहुंच गये। सूचना पर बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव निवासी मेवा उसके भाई रोशन और नेकराम के साथ सोमवार सुबह 9 बजे आंसू का विवाद हुआ था। मेवा पर आंसू के 1200 रुपये उधार थे। आशु ने रुपए मांगे थे। और इस पर विवाद होने पर अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या करने की धमकी भी दी थी। बेनीगंज कोतवाल राजकरन शर्मा ने बताया कि रुपये के लेनदेन में मारपीट हुई थी। और रात में हत्या कर दी गई तहरीर के आधार पर मेवा, रोशन और नेकराम के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।