गाजियाबाद के 3 बैंक ग्राहकों के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 33 हजार रुपये

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में तीन ग्राहकों के डेबिट कार्ड क्लोन कर खाते से साइबर ठगों ने 33 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस केस दर्ज कर ठगी की तीनों घटनाओं की जांच कर दी है।


घूकना मोड़ निवासी नवीन कुमार ने बताया कि बुलंदशहर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए थे। मगर तकनीकी दिक्कत की वजह से पैसे नहीं निकल सके। उन्होंने दूसरे एटीएम से 1500 रुपये निकाले। इसके बाद उनके खाते से 10 हजार रुपये निकल गए। मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। दूसरी ठगी की घटना राकेश मार्ग निवासी करिश्मा के साथ हुई। करिश्मा ने बताया कि उनके खाते से अचानक दो बार में 10 हजार और तीन हजार रुपये निकल गए। मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा दिया। वहीं, राजनगर एक्सटेंशन निवासी याशी घई के खाते से भी 10 हजार रुपये निकल गए। याशी ने बताया कि नवयुग बाजार स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उनका खाता है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि साइबर सेल के सहयोग से पुलिस जांच कर रही है।