गाजियाबाद। भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, शहर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता व अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रमों की श्रंखला में कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए, मास्क व सेनेटाइजर का पूर्ण रूप से प्रयोग करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन गाजियाबाद के रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। साथ ही हमारे गाजियाबाद के जुझारू व कर्मठ महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उसी कड़ी के अंतर्गत शहर में ओबीसी मोर्चा द्वारा शिब्बन पुरा गुरुद्वारे के सामने धर्मशाला में चश्मा वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर सोमेंद्र तोमर विधायक दक्षिण विधानसभा व नवनीत गुप्ता अध्यक्ष शहर मंडल के साथ साथ शहर मण्डल के सभी पार्षद व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया अनेकों वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों को चश्मा दान करके उनको दृष्टि प्रदान की गई। गाजियाबाद के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सार्थक प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा।
BJP कार्यकर्ताओं ने PM नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर व चश्मा वितरण किया