सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर सिभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हिम्मतपुर रोड पर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।अज्ञात वाहन से हुई टक्कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी पप्पू कुमार बाइक से सवार होकर सिभावली से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव हिम्मतपुर के निकट पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई।