रिया के खिलाफ मामले की जांच कौन करेगा,अब गुरुवार को तय करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना है कि रिया के खिलाफ मामले की जांच कौन करेगा। इस मामले में रिया के वकील ने पटना में दर्ज एफआइआर तथा बिहार सरकार की सिफारिश पर हो रही सीबीआइ जांच का विरोध किया। साथ ही यह भी कहा कि अगर कोर्ट चाहे तो अपने स्‍तर से जांच का ओदश दे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से कहा कि वे 13 अगस्‍त तक पहले के फैसलों की नजीर दाखिल करें। मंगलवार की सुनवाई में कोर्ट सीबीआइ जांच को लेकर अहम फैसला कर सकता है। रिया के अनुसार पटना मे दर्ज एफआइआर के पीछे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मामले में दिलचस्पी है। उन्‍होंने कहा है कि मामले को सीबीआइ को ट्रांसफर करने के परछे भी राजनीति है। बिहार पुलिस या सीबीआइ को इस मामले की जांच का अधिकार ही नहीं है। उधर, रिया की याचिका का सुशांत के पिता केके सिंह ने कोर्ट में विरोध किया है। बीते शनिवार को दाखिल अपने हलफनामा में उन्‍होंने कहा कि खुद रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मामले में सीबीआइ जांच का आग्रह कर चुकीं हैं। अब तो सीबीआइ की जांच शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई स्थानांतरित करने की बात आधारहीन हो गयी है। बहरहाल, सबकी नजीरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है।