ग़ाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिले के निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑन लाइन क्लास रोकने की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग से की गई थी। जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल अधिकार अधिनियंम 2005 का हवाला देते हुये ज़िलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही एवं शिकायतकर्ता ग़ाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ वार्ता का आदेश दिया है। ग़ाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि ज़िलाधिकारी बच्चों के ऑन लाइन क्लास के रोकने के विषय की गंभीरता को समझते हुये जिले के निजी स्कूलों पर ठोस कार्यवाही करते हुये बच्चों की ऑन लाइन क्लास शरू करने का आदेश जारी कर बच्चों के बाल अधिकार हनन पर रोक लगाएंगे। ग़ाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत का सज्ञान लेने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का धन्यवाद किया है।
पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑन लाइन क्लास रोकने की शिकायत