नोएडा में खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी

नोएडा। सेक्टर 63 के डी ब्लॉक स्थित खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी है जिसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं। फिलहाल वहां दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियां पहुंची। इधर बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग ने सेक्टर-20 बिजलीघर आ रही 220 केवी लाइन के नीचे बने अवैध निर्माण को हटाने की मांग की है। इसका उद्देश्य भविष्य में किसी भी घटना या दुर्घटना से बचाव करना है। यह लाइन दिल्ली से आ रही है। ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता पुनीत गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-20 स्थित बिजलीघर में पाली बिजलीघर के अलावा दिल्ली के गाजीपुर और बदरपुर से 220 केवी की हाईवोल्टेज लाइन से बिजली आ रही है। यह दोनों लाइन हमेशा ऊर्जीकृत रहती हैं। निगम ने इन दोनों लाइन के नीचे कॉरिडोर में बने अवैध निर्माण को हटाने और पेड़-पौधे की छंटाई करने की मांग की है।