गाजियाबाद के सिद्वार्थ विहार से दिल्ली सहित नोएडा का सफर भी आसान, बनाई जा रहीं 2 सड़कें

गाजियाबाद। भविष्य में गाजियाबाद के सिद्वार्थ विहार से दिल्ली के साथ-साथ नोएडा का सफर भी आसान हो जाएगा। दरअसल, सिद्धार्थ विहार में बसी कॉलोनियों से राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी। आवास विकास परिषद के मुताबिक, तकरीबन तीन करोड़ रुपये से इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आवास विकास परिषद इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का काम शुरू देगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। यह सर्विस रोड हजारों लोगों के लिए लाइफलाइन बनेगी। दरअसल, सिद्धार्थ विहार के रास्ते रोजाना हजारों वाहन चालक दिल्ली और नोएडा का सफर सफर तय करते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ विहार से नोएडा और दिल्ली लोगों का आना जाना होता है, लेकिन एनएच-9 के चलते अब लोगों को थोड़ी दिक्कत आ रही है। ऐसे में यह सर्विस रोड दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के वाहन चालकों की राह आसान होगी।वहीं, आवास विकास परिषद सिद्धार्थ विहार से एक 50 मीटर रोड का निर्माण भी करा रहा है। दरअसल सिद्धार्थ विहार की मुख्य सड़क का निर्माण शुरू कर इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से जोड़ दिया जाएगा। इस रोड से वाहन चालक आसानी से दिल्ली से गाजियाबाद में एंट्री कर सकेंगे। वहीं यू टर्न लेकर आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे। आवास विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना को 50 मीटर रोड दो हिस्सों में बांटती है। इस रोड के एक ओर सेक्टर एक, तीन, पांच, सात और नौ हैं तो दूसरी ओर सेक्टर दो, चार, छह, आठ दस हैं। यह 50 मीटर रोड लंबे समय से खस्ताहाल थी। बता दें कि यह रोड एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से जुड़ेगी।