नई दिल्ली। अनलॉक-3 के तहत इस बार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में होटलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि यहां शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा। वहीं, एक और खुशखबरी मिली है कि इस बार साप्ताहिक बाजार को खोलने की मंजूरी मिली है। इससे पहले यह प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अनुमति नहीं दी थी। बता दें कि साप्ताहिक बाजार को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला जाएगा। अगर इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा। वहीं अगर किसी तरह की परेशानी या फिर संक्रमण फैलने का खतरा दिखा तो इसे तत्काल बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को हुई जिसमें साप्ताहिक बाजार ओर होटल खोलने की मांग रखी गई थी जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। हालांकि उपराज्यपाल ने होटल, साप्ताहिक बाजार के अलावा जिम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। इससे पहले जिम मालिकों ने जिम खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अनलॉक-3 के तहत टकराव की स्थिति सामने आई थी। जब केंद्र ने अपने अनलॉक-3 के नियम को जारी किया था तब उपराज्यपाल ने इसे दिल्ली में लागू करने से रोक दिया था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उपराज्यपाल को अपना निर्णय वापस लेने के निर्देश देने का अनुरोध भी किया था।
दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की मिली मंजूरी