समाजसेवी वी के शर्मा ( हनुमान ) ने कोरोना संक्रमण होने पर लोगों के सहयोग पर आभार प्रकट किया

गाजियाबाद। जब इष्ट मित्र रिश्तेदारों व आचार्य, महामंडलेश्वर, संत महात्माओं, ने  खोल दिए, अपने खजानो के ताले,  कहा कि आपकी जान बचाना ही हमारा मकसद देश के 135 करोड़ देवी देवताओं ,मै सबसे ज्यादा मुझे व मेरे परिवार को प्यार देने वाले, हजारों हजार उच्च श्रेणी  के महानुभावों ने जो मुझे प्यार आशीर्वाद दिया। मैं ताउम्र आपका आभारी रहूंगा। क्योंकि आप सभी के प्यार आशीर्वाद दुआओं से ही मैं परिवार में जाकर के हर्षोल्लास का आनंद अनुभव कर रहा हू। यह सब आपके बिना नहीं संभव हो सका है। वैश्विक  कोरोना वायरस  संकटकाल में  मुझे व मेरे सुपुत्र को  कोरोना पॉजिटिव हो गया था इसकी सूचना जब  समाज के विभिन्न  क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वालों को मिली  तो सभी ने  मुझे और मेरे परिवार को  हिम्मत  देने का काम किया। जिसका परिणाम हम फिर आपके बीच सकुशल पहुंच रहे हैं।यह विचार सुविख्यात समाजसेवी  वी के शर्मा ( हनुमान ) ने व्यक्त किये। उन्होंने समाजसेवी व् राजनेताओं का भी आभार प्रकट किया।