मुंबई में ट्रेन की चपेट में आया निर्माण सामग्री से लदा एक डंपर

मुंबई। कांदिवली रेलवे स्टेशन पर एक डंपर अमृतसर जा रही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। राहत की बात है  कि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पश्चिमी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि घटना दोपहर लग भग एक बजे उस समय हुई जब कुछ निर्माण सामग्री से लदा एक डंपर पटरियों के पास खड़ा था। यह ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, कांदिवली में पांचवीं रेल लाइन पर डंपर को टक्कर मार दी।सूत्रों ने बताया कि टक्कर के चलते ट्रेन के इंजन में एक तरफ थोड़ी खरोंच आ गई और डंपर तथा रेलवे परिसर को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के चलते ट्रेन लगभग 45 मिनट तक हादसे वाली जगह पर खड़ी रही।