गाजियाबाद। महामंडलेश्वर पूजा माई को मिले अनेकों सम्मान पत्र दिल्ली की महामंडलेश्वर पूजा माई समाजसेवी है, और काफी समय से समाज सेवा कर रही हैं। इसी के चलते जहां भी उन्हें दिखाई देता है कि कोई गरीब है अगर भूखा है तो उसे भोजन देती है अगर किसी गरीब व्यक्ति के पास कपड़ा नहीं है, तो कपड़ा देती हैं। और यही देखते हुए सभी संस्थाओं ने पूजा माई की मेहनत और लगन को देखा और सभी संस्थाओं ने महामंडलेश्वर पूजा माई को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
महामंडलेश्वर पूजा माई को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया