कौशांबी में अवैध कूड़ाघर दिखने पर हरदोई के सांसद ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

गाजियाबाद। हरदोई से लोकसभा सांसद जयप्रकाश कुछ दिन पहले कौशांबी में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आए तो कौशांबी स्थित सुपरटेक रामेश्वर आर्किड सोसायटी के पास नगर निगम के कर्मचारियों ने ग्रीन बेल्ट की जमीन को अवैध कूड़ाघर बना दिया। जहां गंदगी होने के कारण बदबू आ रही थी। सांसद ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ग्रीन बेल्ट में साफ सफाई करवाने के साथ ही अवैध कूड़ाघर को वहां से हटवाने के लिए कहा। कारवा अध्यक्ष वीके मित्तल ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही नगर निगम वसुंधरा जोन के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर को नगर निगम के कर्मचारियों को जेसीबी और कूड़े की गाड़ी के साथ मौके पर भेजा और सफाई करवा दी।सोसायटी की सर्विस लेन में सोसायटी के पार्क को काटकर गाजियाबाद म्यूनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा सोसायटी के लोगों पर दोहरी मार की गई है।