जितेंद्र सिंह शंटी (शहीद भगत सिंह सेवा दल) लोगों की सेवा के लिए मैदान में उतरा - सरदार मंजीत सिंह

गाज़ियाबाद। सरदार मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आपका परिचय एक ऐसे परिवार से कराता है। जिसने इस महामारी के समय पर खुद और पूरे परिवार के साथ करोना से मरने वाले लोगों को दाह संस्कार करना एक सराहनीय सेवा का जिम्मेदारी उठाने का काम किया। ऐसे वक्त पर जब अपने भी साथ छोड़ गए ऐसे समय पर जितेंद्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल लोगों की सेवा के लिए मैदान में उतरा। जितेंद्र सिंह शंटी के साथ-साथ उसका पूरा परिवार 20 सेवा के क्षेत्र में जुटा रहा ।आज तीनों को कोरोना पॉजिटिव निकला है मैं परमात्मा से बिनती करता हूं ,अरदास करता हूं, पूरा परिवार फिर सेवा के क्षेत्र उतरे।