गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दी

गाजियाबाद। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह ने कहा गुरु नानक का संदेश तेरा ही तेरा अभियान के तहत 23 जुलाई 2020 को ज्ञानी बॉर्डर पर आमजन के बीच दूध बिस्किट राशन व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन की दवाइयों का वितरण किया गया। सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत गुरु नानक के संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए दूध बिस्किट राशन इम्यूनिटी बढ़ाने की दवाई विटामिन सी कैल्शियम की गोली मल्टीविटामिन बांटकर लोगों की मदद करने का प्रयास किया जाता रहेगा।पूर्व में लॉकडाउन व अनलॉक के वक्त भी इसी तरह आमजन तक मदद पहुंचाने की सेवा जारी रही।श्री  गुरु नानक देव जी ने सुलतानपुर लोधी मोदी खाना सरकारी संस्था में नौकरी करते जब 13 व्यक्ति आया तो, उसे मुफ्त में और उसके बाद हर आने वाले व्यक्ति को तेरा तेरा तेरा कह मोदी खाना लुटा दिया मगर जब नवाब ने जांच कराई तो मोदी खाने में माल पूरा ही निकला गुरु नानक के संदेश को जन-जन को देना चाहते हैं कि बाटने से कभी कम नहीं होता।आओ मदद का हाथ बढ़ाएं सबको साथ लेकर चलना ही गुरु नानक के संदेश जिस पर अमल करने की कोशिश गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रयासरत है। मनजीत सिंह ने कहा कि हर सिख अपनी आमदनी का दसवां हिस्सा दूसरों की सेवा में खर्च करता है। इसलिए मैं कह सकता हूं हर सिख की दो जेब में एक जेब गरीब की होती है। गरीब का मुंह गुरु नानक की गोलक इस अभियान के तहत कार्यक्रम अलग-अलग क्षेत्रों में चलता रहेगा। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए गाजियाबाद के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 2 मिनट के लिए मौन धारण कर परमात्मा से विनती की परिवार पर आए दुख सहन करने की शक्ति देना। कार्यक्रम में मुख्य सरदार जगमीत सिंह, प्रधान युवा संगठन जी एस जी पी सी हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, जगजीत सिंह, रमनदीप, लखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह बंटी, दलजीत सिंह, महेंद्र सिंह। कार्यक्रम में मुख्य शामिल हुए सरदार मंजीत सिंह प्रधान गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी।