एटीएम कार्डधारक को अपने पिन दर्ज करते समय उंगलियों को कैमरे की नजर से बचाकर रखना चाहिए

गाजियाबाद। वैशाली इलाके में एक बैंक के एटीएम पर कार्ड क्लोनिंग का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि एक डॉक्टर बैंक एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गए थे। लेनदेन की पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद भी जब एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले, तो डॉक्टर को शक हुआ और उन्होंने मशीन को ध्यान से देखना शुरू किया। उन्होंने पाया कि पिन नंबर टाइप करने की जगह के ऊपर टेप से एक प्लेट चिपकाई हुई थी। प्लेट को निकालने पर पचा चला कि उसमें एक कैमरा, एक एसडी कार्ड और एक बैटरी लगी थी।


शातिर ठग इस तरह की डिवाइस के माध्यम से ग्राहकों के एटीएम कार्ड को क्लोन करते हैं और फिर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं। इस तरह की ठगी से बचने के लिए ग्राहकों को एटीएम से निकासी करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। 


1.कार्डधारक को अपना पिन नंबर दर्ज करने से पहले कीपैड भी चेक कर लेना चाहिए।


2.कार्डधारक को हमेशा एटीएम मशीन से नकदी निकासी करते समय मशीन में कार्ड डालने के स्थान की जांच कर लेनी चाहिए। ठग उस जगह पर क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं और व्यक्ति के एटीएम कार्ड को स्केन कर लेते हैं।


3.कार्डधारक को अपने पिन दर्ज करते समय उंगलियों को कैमरे की नजर से बचाकर रखना चाहिए।