नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, मिंटो ब्रिज के नीचे बने अंडरपास में बारिश के चलते पानी इस कदर भर गया कि इसमें डूबकर मैजिक ड्राइवर की मौत हो गई। दिल्ली के सटे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी तेज बारिश हुई है। इससे लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है, तो वहीं सड़कों-गलियों में जलभराव की भी खबरें आ रही हैं।मध्य दिल्ली में तेज बारिश के दौरान सदर बाजार में जलभराव हो गया। पानी इस कदर भर गया कि यहां पर पैदल चलना भी दुश्वार है। बारिश ने स्थानीय निकाय यानी दिल्ली नगर निगम की पोल खोल दी है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। मध्य दिल्ली में तेज बारिश के दौरान सदर बाजार में जलभराव हो गया। पानी इस कदर भर गया कि यहां पर पैदल चलना भी दुश्वार है। वहीं, बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम में भी सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासतौर से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्ततों का सामना करना हुआ मुश्किल। इसी के दौरान मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में 22 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है। 20 जुलाई को भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
दिल्ली के कई इलाकों में भीषण बारिश से हुआ जलभराव, लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार