भाजपा नेता सहित पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार कर की हत्या

श्रीनगर। शेख वसीम बारी नामक एक भाजपा नेता सहित उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों ने उनके पिता और भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा में भारी चूक के चलते आंतकवादि उनके पिता और भाई पर गोलियां चला पाने में कामयाब हुए , जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी। जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है।हाल ही में हुई हत्याएं सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। जब नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी का क्या होगा।