बलिदान के दिन ही विकास के मारे जाने से भाई की आत्मा को मिलेगी शांति,शहीद सिपाही राहुल की बहन बोली

लखनऊ। कानपुर ले जाते समय कार पलटने के बाद भागे विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर बिकरू में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के स्वजन बहुत खुश हैं। विकास दुबे द्वारा एक हफ्ते पहले पुलिस पर किए गए हमले में शहीद हुए ग्राम रुरुकला निवासी सिपाही राहुल दिवाकर के स्वजनों ने विकास की मौत पर कहा कि हिस्ट्रीशीटर को उसके किए गए, कृत्य का फल मिल गया। राहुल के पिता ओमकार सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का एनकाउंटर होने से उनके पुत्र की शहादत का दर्द कुछ कम हुआ है।विकास की मौत से शहीद के पूरे परिवार को शांति मिली है।